टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने जीता पहला पदक, Weightlifting में मीराबाई चानू ने जीता Silver, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं…..

0
Meerabai chanu wins first medal for india in Olympic 2020 PM modi gave congratulations

मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। वेटलिफ्टिंग की 49 किलोग्राम कैटेगरी में उन्होंने सिल्वर पदक जीता। केवल इतना ही नहीं मीराबाई देश की पहली खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीता है। इससे पहले भारत ने कभी भी वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल नहीं जीता है। इसलिए देश के लिए यह पल और भी गर्व का है।

मीराबाई ने क्लीन एवं जर्क में 115 किलो और स्नैच में 87 किलो मिलाकर कुल 202 किलोग्राम वजन उठाया। जिसकी मदद से वह सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही। वहीं चीन की होऊ झिऊई ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 116 किलो और स्नैच में 94 किलो मिलाकर कुल 210 किलोग्राम वजन उठाया। हालांकि इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

मीराबाई चानू द्वारा सिल्वर मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिए उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने लिखा कि “टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर पदक के साथ भारत की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। मीराबाई को वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने पर मेरी तरफ से बधाई।” बता दें, 21 साल बाद भारत ने वेटलिफ्टिंग में कोई मेडल जीता है। इससे पहले आखिरी बार साल 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता है।

READ ALSO: कई योजनाओं के बाद भी BSF जवान ले रहे सबसे ज्यादा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, देते है इन दिक्कतों का हवाला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here