जापान- कई खिलाड़ियों को आपने अपना मेडल दांतों में दबाते हुए देखा होगा लेकिन एक ऐसा ही अजीबोगरीब किस्सा जापान से सामने आया है। जापान के नागोया शहर के मेयर ताकाशी कावामूरा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतने वाली सॉफ्टबॉल एथलीट के मेडल को दांत से काटा तो वह मेडल टूट गया। जिसके बाद ओलंपिक प्रशासन ने कहा कि वह एथलीट के लिए नया मेडल तैयार करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जब ताकाशी ने मेडल दांतों में दबाया था तो मेडल के टूटने की आवाज भी आई थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हुई और इस घटना से लोग काफी भड़के जिसके बाद ताकाशी द्वारा इस घटना पर माफी भी मांगी गई है।
आईओसी एथलीट कमीशन की सदस्य यूकी ओटा ने अपने ट्विटर पर ताकाशी की आलोचना कर कहा कि मुझे नहीं पता कि इस एथलीट और मेयर में क्या संबंध है लेकिन इस घटना से साफ होता है कि उन्हें इस एथलीट के लिए बिल्कुल भी रिस्पेक्ट नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना दर्शाती है कि ना ही उन्हें एथलीट की कोई रिस्पेक्ट है ना ही उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल्स की परवाह है। 72 साल के मेयर ने ट्वीट कर कहा कि मैं माफी मांगता हूं कि मैंने महिला एथलीट का मेडल गंदा किया यह उनकी काफी सालों की मेहनत थी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं और साथ ही वहां मौजूद लोगों को अनकंफरटेबल करवाने के लिए भी माफी मांगता हूं। उन्होंने इस मॉडल को रिप्लेस करवाने का वादा किया और साथ ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी गोल्ड मेडल रिप्लेस करने की अनुमति दे दी है।
हालांकि इस माफी के बावजूद भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ। जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्ट इनएचके के अनुसार, ताकाशी के माफी मांगने के अगले ही महीने नागोया सिटी हॉल को 7000 से अधिक ईमेल और फोन कॉल आए थे जिसमें मेयर की एक्शन की माफी को आलोचित किया गया था। ट्विटर पर रोगाणु मेडल का जापानी शब्द भी टॉप ट्रेंड हैशटैग था। कावामूरा ने लोगों के गुस्से को देखते हुए टोक्यो पैरा ओलंपिक टॉर्च इवेंट में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। जापान की मीडिया के अनुसार इस इवेंट में कावामूरा की जगह नागोया के डिप्टी मेयर अटेंड करेंगे।