भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि केरल में एक गर्भवती हाथी की मौत बारे में सुनकर दिल दहल गया और उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी भी जानवर पर क्रूरता से पेश आने का हकदार नहीं है। रोहित ने अपने ट्विटर पर लिखा “हम बर्बर हैं। क्या हम नहीं सीख रहे हैं? केरल में हाथी के साथ जो हुआ, वह काफी दिल दहला देने वाली खबर थी। किसी भी जानवर पर क्रूरता के साथ व्यवहार करना चाहिए।”
We are savages. Are we not learning ? To hear what happened to the elephant in Kerala was heartbreaking. No animal deserves to be treated with cruelty.
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 4, 2020
इससे पहले, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि वह इस घटना के बारे में सुनकर “हैरान” थे और उन्होंने ‘इन कायराना हरकतों को बंद करने को भो कहा। कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि केरल में जो हुआ उसके बारे में सुनकर मैं स्तम्बित (Apall) हो गया हूँ। हमें सभी जानवरों के साथ प्यार से पेश आना चाहिए और अब इन कायराना हरकतों का भी अंत करना होगा।”
Appalled to hear about what happened in Kerala. Let’s treat our animals with love and bring an end to these cowardly acts. pic.twitter.com/3oIVZASpag
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2020
दरअसल 27 मई को पटाखे से भरे अनानास को खाने के बाद एक गर्भवती हाथी की मौत हो गई थी। वन अधिकारियों ने कहा कि बम फूटने से हाथी के निचले जबड़े में चोट लगने के कारण उसकी वेल्लियार नदी में खड़े खड़े ही मौत हो गयी। जब पटाखों से भरा एक अनानास (pineapple) हाथी के मुंह में फटा तो दर्द से आराम पाने के लिए वह नदी में गई और उसने नदी में अपनी सूंड और मुंह रखा ताकि उसे ज्यादा दर्द न हो। लेकिन पटाखों से भरा अनानास उसके मुंह में फटा जिसके कारण उसका जबड़ा टूट गया और फिर नदी में खड़े खड़े गर्भवती हाथी की मौत हो गयी।