वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में प्रिया मलिक ने जीता गोल्ड, फैंस समझ बैठे Olympic मेडल….

0
Priya malik won gold medal in world cadet wrestling championship

इन दिनों हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप चल रही है। 73 किलोग्राम weight कैटेगरी में भारत की प्रिया मालिक ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया। सोशल मीडिया पर भी प्रिया मालिक को बधाइयां दी जा रही है। हालांकि कुछ लोग अभी भी इस गलतफेमी में है कि प्रिया ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता है। लेकिन यह सच नहीं है। प्रिया ने ओलंपिक में नहीं बल्कि वर्ल्ड कैडेट रैसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया है।

इस इवेंट में भारतीय लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है। भारतीय लड़कियां देश को 3 गोल्ड मेडल समेत कुल 5 मेडल जिताने में कामयाब रही। हालांकि प्रिया मालिक की जीत के बाद फैंस इसे ओलंपिक मेडल समझ बैठे। फेसबुक और इंस्टाग्राम में कुछ पेजों (pages) ने भी प्रिया के गोल्ड मेडल को ओलंपिक गोल्ड मेडल समझ कर पोस्ट कर डाले।

बता दे, ओलंपिक में रैसलिंग या कुश्ती का इवेंट 1 अगस्त से शुरू होगा। इस इवेंट में भारत की ओर से कुल 7 पहलवानों ने भाग लिया है जिनमें 3 पुरुष और 4 महिला पहलवान शामिल है। महिलाओं में सबकी नजर विनेश फोगाट पर होगी। तो वहीं पुरुषों में बजरंग पूनिया पर मेडल के लिए देशवासियों की नजर टिकी रहेंगी।

READ ALSO: बड़ी खबर: LAC पर भारत ने फिर बढ़ाए सैनिक, तैनात किए 15000 से ज्यादा आतंकियों से लड़ने वाले खास जवान..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here