रविन्द्र जडेजा और दीपक चहर ने पंजाब को घुटने टेकने पर किया मजबूर, जडेजा ने दिखाया अपनी फील्डिंग का जादू….

0
Ravindra Jadeja and Deepak Chahar forced Punjab kings to kneel in 8th match of IPL

कल सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में मात्र 106 रन ही बना पायी। पंजाब को 106 रनों पर रोकने में सबसे बड़ा हाथ स्टार फील्डर रविन्द्र जडेजा और गेंदबाज दीपक चहर का रहा है।

दीपक चाहर ने 4 ओवर में मात्र 13 रन दिये और 4 महत्त्वपूर्ण विकेट भी झटके। मैच के तीसरे ओवर में क्रिस गेल के पैड पर एक गेंद लगी। गेल और केएल राहुल में रन लेने को लेकर हाँ-ना हुई। इस बीच गेंद रविन्द्र जडेजा के हाथ में जा पहुंची और उन्होंने डायरेक्ट थ्रो करके केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। राहुल को रन आउट कर जडेजा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ी बन गये। उन्होंने पूरे आईपीएल में 23 रन आउट किये हैं। दूसरे नंबर पर विराट है और तीसरे पर सुरेश रैना।

इसके बाद एक बार फिर पांचवे ओवर में गेल ने कवर ड्राइव खेलने के लिये एक शॉट खेला। लेकिन गेंद उस गति से नहीं आयी जितने की उम्मीद गेल ने की थी। चहर ने नकल बॉल डाली थी। जिसके चलते गेल उस गेंद को ढंग से खेल नहीं पाए। लेकिन पॉइंट पर जडेजा मौजूद थे उन्होंने डाइव लगाकर गेल का कैच लपक लिया। गेंद 10 रन बनाकर आउट हो गए।

पंजाब 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना पायी। जवाब में सीएसके ने 16वे ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। सीएसके 6 विकेट से मैच आसानी से जीत गयी। सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन मोइन अली ने बनाये। वह 46 रन बनाकर आउट हुऐ। उनके बाद पारी को संभालते हुए फाफ डुप्लेसी ने नाबाद 36 रन बनाये और मैच को खत्म किया। हालांकि सीएसके की शुरुआत भी खराब रही। उन्होंने भी अपना पहला विकेट 24 रनों पर आर गायकवाड़ के रूप में खोया। फिर 90 से 100 रन के बीच सीएसके ने 3 विकेट खोयी। लेकिन तब तक पंजाब के लिये काफी देर हो गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here