आज आईपीएल के 22वां मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होंगी। सीजन में दोनों पहली बार आमने सामने होंगी। विराट कोहली की आरसीबी ने पिछले मैच में ही हार का स्वाद चखा है। तो वहीं ऋषभ पंत की दिल्ली पिछले मैच में सुपर ओवर जीत कर आई है। दोनों टीमों ने अपने 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है।
दिल्ली बनाम बैंगलोर का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। दर्शकों को उम्मीद है कि यह मुकाबला काफी जोरदार होने वाला है। क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच जायेगी। तो वहीं हारने वाली टीम तीसरे पायदान पर खिसक जायेगी। हालांकि आरसीबी अभी भी तीसरे पायदान पर ही है। जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर। अंक तालिका में पहले पायदान पर धोनी की सीएसके ने कब्जा कर रखा है।
बता दे, यह मुकाबला इसलिए भी रोमांचक होने वाला है क्योंकि एक टीम के पास पर्पल कैप होल्डर है तो वहीं दूसरी टीम के पास ऑरेंज कैप होल्डर है। जी हाँ, डीसी के शिखर धवन के पास इस समय ऑरेंज कैप है। उन्होंने उन्होंने 5 मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाये हैं। तो वहीं आरसीबी के हर्षल पटेल भी पर्पल कैप होल्डर है। उन्होंने भी बीते 5 मैचों में 15 विकेट झटके हैं। एक तरह से आप यह भी कह सकते हैं कि आज का मुकाबला पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के बीच है।