कोरोना की दूसरी लहर के चलते आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। बायो बबल वातावरण के बावजूद लगातार खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ रहे थे। जिसके कारण 4 मई को आईपीएल बीच में ही स्थगित करना पड़ा। तब से फैंस इंतजार कर रहे हैं कि आईपीएल के बाकी मैच कब से शुरू होंगे। फैंस का इंतजार अब खत्म हुआ।
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के बाकी मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जा सकते हैं। फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है। BCCI आईपीएल के बाकी बचे 31 मैचों को टी-20 विश्व कप से पहले खत्म करवाना चाहती है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक यदि आईपीएल 19 सितम्बर से शुरू होता है तो उसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं 10 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मैच और 13 अक्टूबर को क्वालीफायर 2 खेला जाएगा।
सब कुछ अगर प्लान के मुताबिक रहा तो आईपीएल का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेगी। हालांकि आईपीएल और टी-20 विश्व कप के बारे में अभी BCCI और ICC की ओर से कोई भी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि आईपीएल के बाद ही विश्व खेला जाएगा।
READ ALSO: Instagram पर इस युवक ने अपने सुसाइड का वीडियो किया पोस्ट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…