हर्षल पटेल का यह रिकॉर्ड एक हफ्ता भी नहीं टिक पाया, आंद्रे रसल ने तोड़ा हर्षल का रिकॉर्ड….

0
Russel five wicket haul becomes best bowling figure against mumbai indians by any bowler

आईपीएल 14 को शुरू हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं। इसके साथ-साथ अब तक 5 मैच भी पूरे हुए। पहले मुकाबले में ही आरसीबी के हर्षल पटेल ने मुम्बई के खिलाफ 5 विकेट झटककर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया था। हर्षल ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे। वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 5 एकेट झटके हो। लेकिन उनका यह रिकॉर्ड 1 हफ्ता भी नहीं टिका। उनके इस रिकॉर्ड को केकेआर के आंद्रे रसल ने तोड़ दिया।

आईपीएल का पांचवा मुकाबला केकेआर (KKR) और एमआई (MI) के बीच था। मुकाबले में मुम्बई ने 20 ओवर में सिर्फ 152 रन बनाये। वे 152 पर आल आउट हो गयी। आखिरी 5 ओवरों में मुम्बई सिर्फ 38 रन ही बना पायी। उन्होंने अंतिम पांच ओवर में पूरे 7 विकेट खो दिये और टीम आल आउट हो गयी। इन 7 विकेटों में से 5 विकेट रसल ने अपने नाम किये। रसल ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट झटके।

इससे पहले यह रिकॉर्ड हर्षल पटेल के नाम था। उन्होंने पहले ही मुकाबले में मुम्बई के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट लिये थे। इस सूची में खुद मुम्बई के ही कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर है। जी हां, रोहित 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिये खेलते थे। तब उन्होंने मुम्बई के खिलाफ 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

रसल ने अपने दो ही ओवर में क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मार्को जेनसन, पोलार्ड और राहुल चाहर के विकेट लिये। इनिंग ब्रेक में रसल ने बताया कि “मैं अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं। पोलार्ड ऑयर हार्दिक काफी काफी खतरनाक गेंदबाज है। उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। आखिर के ओवरों में बल्लेबाज अधिक रन बनाने के लिये बड़े बड़े शॉट्स खेलता है। इसके कारण विकेट गिरने के चांसेस (chances) भी बढ़ जाते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here