बतौर कप्तान संजू सैमसन ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने…

0
Sanju Samson first player in IPL history to hit a century on captaincy debut

आईपीएल 2021 को अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ कि हमे सीजन का पहला शतक चौथे मैच में भी देखने को मिल गया। सीजन का चौथा मैच पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच था। मैच में संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके जड़े। बतौर कप्तान संजू का यह पहला मैच था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। जिसके चलते उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया।

शतक जड़ने के साथ-साथ सैमसन पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने कप्तानी डेब्यू पर ही शतक जड़ डाला। बता दें, आईपीएल करियर में यह सैमसन का तीसरा शतक है। सैमसन का यह तीसरा आईपीएल शतक है। इससे पहले उन्होंने पुणे के खिलाफ 2017 में पहला शतक जड़ा था। फिर दूसरा शतक उन्होंने 2019 में हैदराबाद के खिलाफ जड़ा। अब साल 2021 में कप्तानी डेब्यू पर ही संजू ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक और शतक जड़ दिया।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से संजू सैमसन अब सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। विराट ने आईपीएल में 5 शतक लगाये हैं। तो वहीं संजू ने दूसरे स्थान के साथ 3 शतक जड़े हैं। शानदार 119 रनों की पारी के बावजूद संजू सैमसन राजस्थान को जीत नहीं दिलवा पाये।

पंजाब ने राजस्थान को इस थ्रिलिंग मुकाबले में 4 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाये। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में केवल 217 रन ही बना पायी। राजस्थान को 4 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा, इसके सतग साथ सैमसन का शतक भी बेकार गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here