दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के आईपीएल सीजन की शुरुआत धमाकेदार हुई है। कल धोनी की सीएसके के खिलाफ धवन ने अर्धशतकीय पारी खेल दिल्ली को जीत दिलवायी। धवन ने वानखेड़े के इस मैदान में सीएसके के खिलाफ 54 गेंदों में 85 रन की तूफानी पारी खेली।
इस दौरान धवन ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया जिसे आजतक आईपीएल इतिहास में कोई दूसरा खिलाड़ी अपने नाम नहीं कर सका। सीएसके के खिलाफ खेली गयी 95 रुनों की पारी में शिखर ने 2 छक्के और 10 चौके जड़े। इसके साथ वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिसने सबसे पहले 600 चौके जड़े हैं। उनके नाम अब 601 चौके हो गये हैं जबकि 510 चौकों के साथ डेविड वार्नर दूसरे स्थान पर है।
धवन ने विराट कोहली का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली थी। जिन्होंने धोनी की सीएसके के खिलाफ कुल 901 रन बना रखे थे। लेकिन कल के मुकाबले के बाद विराट को पछाड़ धवन पहले स्थान पर आ गये। उन्होंने अब सीएसके के खिलाफ कुल 910 रन बना दिये हैं। जिसके चलते अब विराट दूसरे स्थान पर आ गये हैं।
भाई बहन की आपस मे हुई शादी, खुद माँ ने दी इसकी मंजूर, कारण दिलचस्प है….
वहीं बात करें अब तक आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने की। तो पहले स्थान पर सनराइसर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर है। उन्होंने अब तक आईपीएल में 52 अर्धशतक जड़े हैं। और कोई भी अन्य खिलाड़ी 45 अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया है। हालांकि सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर दो भारतीय है। आरसीबी कप्तान विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन। दोनों खिलाड़ियों के नाम आईपीएल में 44 अर्धशतक है।