न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तो पाकिस्तान के खिलाडी और PCB के अफसर उनके ऊपर भड़क गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीनो मैचों की वनडे सीरीज अब नही होगी। न्यूजीलैंड की सरकार ने कहा कि पाकिस्तान हमले की साजिश कर रहा है। पहला वनडे मैच शुरु होने से पहले न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी मे होने से मना कर दिया। इस खबर को सुनकर पाकिस्तान के खिलाडी और देशभर मे उनके फैंस भी चौंक गए।
न्यूजीलैंड के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के सबसे तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर को गुस्सा आ गया और उन्होंने न्यूजीलैंड पर हत्या करने का आरोप लगाया। पीसीबी भी इस फैसले से नाराज़, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये अध्यक्ष रमीज राजा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्रिकेट नही खेलने के फैसले से नाराज़ है। उन्होंने न्यूजीलैंड को चेतावनी दी कि वह इस बात को आईसीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने उठाएगी। इस बात को उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस को बताया।
इमरान ने की न्यूजीलैंड के पीएम को मनाने की कोशिश, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पास कई ऐसी ख़ुफ़िया एजेंसीज है लेकिन न्यूजीलैंड के लिए यहाँ पर कोई खतरा नही है फिर भी उनकी सरकार और खिलाड़ियों ने वनडे मैच खेलने से मना कर दिया।