पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह अगले एक साल तक हर मैच खेलते रहे तो उनका करियर खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बुमराह का एक्शन अन्य गेंदबाजों से अलग है। इस एक्शन से चोटिल होने का खतरा अधिक होता है।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में शोएब ने बताया कि “बुमराह अपनी बैक और कंधे के दम पर गेंदबाजी करते हैं। इसलिए उनके गेंदबाजी एक्शन को फ्रंटल एक्शन भी कहते हैं। जबकि अन्य सभी गेंदबाज साइड ऑन गेंदबाजी करते हैं। साइड ऑन गेंदबाजी से कंधे और बैक पर इतना असर नहीं पड़ता लेकिन फ्रंटल एक्शन में पूरा जोर कंधे और बैक पर ही लगता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “यदि बुमराह के बैक में दिक्कत आती है तो वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। फ्रंटल एक्शन से इयान बिशप और शेन बोंड का भी यही हाल हुआ था। उनका करियर भी जल्दी समाप्त हुआ। बुमराह को इसके बारे में सोचना चाहिए। उन्हे एक मैच रेस्ट करना चाहिए और फिर एक मैच खेलना चाहिए। यदि वह हर मैच खेलेंगे तो आने वाले एक साल में उनका करियर समाप्ति की ओर चला जाएगा।”
READ ALSO: पैसों के लालच में भाई बना हत्यारा, तलाकशुदा बहन समेत तीनों बच्चों की हत्या….