आज हैदराबाद और चेन्नई का मुकाबला, CSK के खिलाफ SRH के आंकड़े कुछ खास नहीं….

0
SRH figures against CSK nothing special as they lost 10 matches out of 14

आईपीएल का आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। एक तरफ धोनी की सीएसके है जो अपने 5 मैचों में से सिर्फ एक मैच ही हारी है। तो दूसरी तरफ वार्नर की हैदराबाद है जिसने अपने 5 मुकाबलों में से सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में भी दोनों टीमों में काफी फर्क है। सीएसके दूसरे स्थान पर है तो वहीं हैदराबाद सबसे आखिरी स्थान और मौजूद है। अब तक के किसी भी सीजन में हैदराबाद के यह सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।

अगर हम बात करें दोनों टीमों के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबलों की। तब भी सीएसके हैदराबाद पर हर बार हावी रही है। हेड टू हेड मुकाबलों में हैदराबाद का प्रदर्शन अन्य टीमों के खिलाफ हमेशा अच्छा रहा है लेकिन चेन्नई के खिलाफ ऐसा लगता है कि हैदराबाद ने हथियार डाल दिये हो।

हैदराबाद पहली बार आईपीएल में साल 2013 में आयी थी। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले खेले गये हैं। इन मुकाबलों में चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत पायी है। आंकड़ो से यह अंदाजा लगाना काफी आसान है कि किस कदर हेड टू हेड मुकाबलों में चेन्नई ने हैदराबाद को धूल चटाई है। यही नहीं पिछले 8 मुकाबलों में से हैदराबाद सिर्फ 2 ही मुकाबले चेन्नई के खिलाफ जीती है।

बात सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं होती। साल 2018 में हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ 4 मुकाबले खेले। 2 लीग मैच और 1 एलिमिनेशन मैच और एक फाइनल मुकाबला। हैदराबाद को चेन्नई के खिलाफ इन चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में आज यदि हैदराबाद को इस सीजन में वापसी करनी है तो चेन्नई को हराकर वे अपनी वापसी का आगाज़ कर सकते हैं। इससे उनका मनोबल भी काफी बढेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here