सुनील गावस्कर ने विश्व कप 2022 से पहले महिला क्रिकेट टीम को दी सलाह, कहा विराट कोहली से सीखें यह बात…

0
Sunil gavaskar advices indian women's cricket team to stare at opposition like virat kohli does

लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने महिला क्रिकेटर मिताली राज और उनकी टीम को महिला विश्व कप 2022 से पहले एक सलाह दी। साल 2022 में न्यूज़ईलैंड में महिला वर्ल्ड कप खेला जाना है। उन्होंने कहा कि मिताली राज और उनकी टीम को विराट कोहली से सीखने की जरूरत है। वे विराट कोहली से सीखे कि जब विरोधी आपको डराने की कोशिश करे तो उसे जवाब कैसे देते हैं।

गावस्कर ने कहा कि “मैंने और मेरी पत्नी ने 2017 में इंग्लैंड के लार्ड्स में हो रहे महिला वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को देखा था। हम दोनों लॉर्ड्स मैदान में ही थे। इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय मिडिल आर्डर बल्लेबाजों को उकसाया और डराया भी। वे सफल रहे और 9 रन से भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीत गये।”

उन्होंने यह भी कहा कि मैं महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से यह चाहूंगा कि जब विरोधी टीम उन्हें उकसाने की कोशिश करती है तो नीचे देखने की बजाय वे उनकी आंखों में देखें। ठीक उसी तरह जिस प्रकार पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली विरोधी को वापस घूरते हैं। उनके ऐसा करने से अन्य पुरूष खिलाड़ी भी वैसा ही करते हैं।

न्यूज: छुट्टी पर घर आए हवलदार की अचानक हुई मौत, पूरे इलाके में मचा हड़कंप…

बता दें, मिताली राज ने साफ कर दिया है कि 2022 का विश्व कप उनका आखिरी विश्व कप होने वाला है। उन्होंने कहा कि “मैं अब जवान नहीं रही, अब मैं बूढ़ी हो रही हूँ। मुझे फिटनेस का महत्त्व पता है लेकिन अब मुझे अपनी फिटनेस पर काम करने के लिये काफी मेहनत लगती है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में मुझे 21 साल पूरे हो गये हैं। 2022 विश्व कप मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here