देश के कई ग्रीन जोन वाले इलाकों में बीसीसीआई आईपीएल जैसा बड़ा टूर्नामेंट कराने की सोच सकते हैं, वहीं भारतीय टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार नंबर 1 के स्थान से खिसकी

0
  • देश के ग्रीन जोन वाले शहरों में बीसीसीआई करा सकती है आईपीएल
  • भारतीय टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार पहले पायदान से खिसकी
  • भारत अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले पायदान पर ही है

देश में कई ऐसे जिले हैं जहां कोरोना का कोई मामला नहीं है और ऐसी जगहों ओर 3 मई के बाद जीवन सामान्य होने की उम्मीद है इसलिए ऐसे में यह भी उम्मीद की जा रही है कि ऐसी जगहों से क्रिकेट को भी मैदान पर वापस लौटने का मौका मिल सकता है और अगर बीसीसीआई एक अच्छा रोडमैप तैयार करने में सफल होती है तो देश के तमाम ग्रीन जोन क्रिकेट के काम आ सकते हैं। आपको बता दे बीसीसीआई के सामने भी आईपीएल कराने की चुनौती है क्योंकि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है इससे लाखों लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है और सरकार को भी आईपीएल से अच्छी खासी आमदनी होती है।

देश में कुल 739 जिले हैं जिनमे से 307 कोरोना से अछूते हैं और इन ग्रीन जोन के जिलों में भी ठीक ठाक मैदान है और अगर इन मैदानों पर थोड़ी बहुत मेहनत करकर इन मैदानों को अच्छा बनाया जा सके तो फिर यहां आने वाले समय में आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है। वहीं ICC की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में भारत का पहला स्थान छिन गया है, भारत की जगह ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर आ गया है और भारतीय टीम खिसक कर तीसरे पायदान पर आ गयी है, अक्टूबर 2016 के बाद ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान से नीचे खिसकी है लेकिन अच्छी खबर यह है कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में अभी भी टीम इंडिया नंबर 1 टीम बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here