15 अगस्त को महेंद्रे सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह आईपीएल मे ही क्रिकेट खेलते नज़र आए। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने बुधवार को एमअस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप की टीम के लिए मेंटर चुना है। हालांकि वह क्रिकेट खेलते हुए नज़र नही आएंगे लकिन एमअस धोनी उनका मेंटर बनकर टीम व खिलाड़ियों को उनके लक्ष्य की ओर ले जाएंगे। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे देंगे।
इसके बाद उन्होंने एमअस धोनी को हेड कोच के लिए चुना। लकिन वह हेड कोच नही बनना चाहते है। क्यूंकि हेड कोच बनने के लिए आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग छोड़ना होगा। आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग टीम मे खेल सकते है। अगर महेंद्रे सिंह धोनी को ये सब मंजूर है तभी वह हेड कोच बन सकते है।