ट्रेंट बोल्ट ने डाली इतनी खतरनाक गेंद कि विकेट के साथ सुरेश रैना का बल्ला भी गया, देखिए वीडियो….

0
Trent bolt fast delivery breaks suresh raina bat also took wicket

बीते दिन दुबई में हो रहे मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL मैच के दौरान सुरेश रैना के साथ एक अनहोनी हो गई। उस मैच में सुरेश रैना कुछ ख़ास नहीं कर पाए वह चार रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की ख़तरनाक बॉल पर आउट हो गए। आपको बता दें कि तीसरे ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने ट्रेन बोल्ट बॉल पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल लगते ही रैना का बल्ला टूट गया और गेंद सीधे फिल्डर राहुल चाहर के हाथों में जा गिरी। ट्रेन बोल्ट कि इस तूफ़ानी गेंदबाज़ी से ना केवल सुरेश रैना आउट हो गए बल्कि उनका बल्ला भी टूट गया।

सोशल मीडिया पर सुरेश रैना का ये वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स को सुरेश रैना से काफ़ी उम्मीदें थी कि वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम को एक बड़ा स्कोर दिलाएंगी लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। CSK की लगातार गिर रहे विकेट के बीच रैना भी ख़ुद को ज़्यादा देर तक नहीं बचा पाए। रैना छह गेंदों पर एक चौका लगाकर चलते बने।

आपको बता दें कि CSK ने गायकवाड़ की नाबाद 88 रनो की पारी की बदौलत 20 ओवर में 156 रन बनाकर 6 विकेट गवाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के सौरभ तिवारी ने चालीस गेंदों पर पाँच चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। लेकिन उसके बावजूद भी मुंबई इंडियन्स 20 ओवरों में आठ विकेट पर 136 रन ही बना पाई। चेन्नई के गेंदबाज़ों की तरफ़ से ब्रावो ने तीन विकेट तो दीपक चाहर ने दो जबकि जोश हेज़लवुड और शार्दुल ठाकुर ने एक एक विकेट लिए।

https://youtu.be/rYSqSmB6Wug

READ ALSO: हवस पूरी नहीं हुई तो देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे किया हत्याकांड का खुलासा….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here