भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं विराट कोहली, जानिए कौन होगा अगला कप्तान…

0
Virat kohli might step down as india captain after T20 world cup

भारत में सबसे ज़्यादा पसंदीदा खेल क्रिकेट को माना जाता है। इसके खिलाड़ियों से लेकर कोच तक को लोग बारीकी से फ़ॉलो करते हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक़ पता चला है कि विराट कोहली वनडे और T20 की कप्तानी छोड़ देंगे। और इसी के साथ दूसरी ख़बर ये आ रही है कि उनकी जगह रोहित शर्मा को अगला कप्तान नियुक्त किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक़ 32 वर्षीय विराट कोहली इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि विराट कोहली अपनी बल्लेबाज़ी पर फ़ोकस करने के लिए यह कप्तानी छोड़ रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले दो साल से फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ पता चला है कि पिछले दो महीनों में विराट कोहली ने रोहित और टीम के मैनेजमेंट से इस विषय पर लंबी चर्चा की थी। सूत्रों के हवाले से ख़बर आयी है कि विराट कोहली खुद ही इस सूचना की घोषणा करेंगे।

आने वाले साल 2022 और 2023 में भारत को दो विश्व कप खेलने है। इसलिए विराट कोहली अपनी बल्लेबाज़ी के साथ बिलकुल भी कंप्रोमाइस नहीं करना चाहते हैं। विराट कोहली को लगता है कि कैप्टनसी की ज़िम्मेदारी के दबाव की वजह से वह बल्लेबाज़ी पर फ़ोकस नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए उनको अभी अपनी बल्लेबाज़ी पर फ़ोकस करना है। मिली जानकारी के मुताबिक़ रोहित शर्मा को टी20 और वनडे की कप्तानी सौंपी जा सकती है। जबकि टेस्ट मैच में विराट कोहली कप्तान बने रह सकते हैं। साल 2014 में धोनी के अचानक संन्यास लेने की वजह से विराट कोहली को टेस्ट मैच की कमान संभालनी पड़ी थी। साल 2017 में धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी तब विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में कप्तान बनाया गया था।

आंकड़ों को देखा जाए तो विराट कप्तान के तौर पर काफ़ी सफल रहे हैं। 65 टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत की कप्तानी की जिसमें से 38 मुक़ाबले जीते हैं। इसके अलावा 95 वनडे मैचों में विराट कोहली ने बतौर कप्तान 65 मैच जिताए हैं। वही टी20 मैच में 45 में से 29 मैच भारत को जितवाए हैं।

READ ALSO: गाड़ियों की बैटरी चोर को पकड़ पेड़ से बांधा, फिर लात घूसों और लकड़ी के फट्टे से की जमकर पिटाई….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here