वीवीएस लक्ष्मण ने की इन दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ, कहा एक ने तो under-19 के दिनों की याद दिला दी….

0
VVS laxman praises shikhar dhawan and AB de villiers

आईपीएल शुरू हुए लगभग दो हफ्ते होने वाले है। लेकिन इन दो हफ्तों में ही हमने कई धमाकेदार पारियां देख ली है। इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित दो बल्लेबाजों ने किया है। शिखर धवन और एबी डिविलियर्स।

वीवीएस ने कहा कि धवन और डिविलियर्स ने इस सीजन में अब तक अपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिये बहुत बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। सीजन में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 3 मैचों में 186 रन बनाये हैं। सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम है। इस सीजन अब तक उनका स्ट्राइक रेट 163.15 का है।

वीवीएस ने कहा कि पिछले 8 महीनों में मैंने सबसे बेहतरीन शिखर धवन को देखा है। मतलब वीवीएस का मानना है कि T-20 में शिखर धवन ने इससे पहले कभी इतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जितनी पिछले 8 महीने में करके दिखायी है। पिछले आईपीएल सीजन में भी शिखर के बल्ले से खूब रन निकले थे। धवन की बल्लेबाजी देख वीवीएस को अंडर-19 वाले धवन की याद आ गयी जो बिल्कुल निडर और आक्रामक था। वह कभी भी गेंदबाजों पर टूट जाता था।

पिछले 2 सालों से धवन टी-20 क्रिकेट में काफी ध्यान दे रहे हैं। वह अपने आप को और सुधार रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप भी जल्द ही आने वाले है। ऐसे में धवन अपने स्ट्राइक रेट पर भी काफी काम कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर हर साल की तरह एबी डिविलियर्स RCB के लिये इस साल भी काफी अच्छा परफॉर्मेंस दे रहे हैं। तीनों मैच में उनके शानदार परफॉर्मेंस से RCB पहली बार सीजन के 3 में से 3 मैच जीती है।

वीवीएस ने कहा कि “एबी एक शानदार और बेहतरीन खिलाड़ी है। तुम्हें लगता है कि तुमने एबी के सारे शॉट्स देख लिये हैं। लेकिन अगले सीजन फिर से एबी डिविलियर्स कुछ नये शॉट्स लेकर आते हैं। अब वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और नहीं खेलते हैं। लेकिन वह आईपीएल में हर साल अपनी फिटनेस से सबको हैरान कर देते हैं। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप जल्दी आने वाला है। इस बीचएबी डिविलियर्स जल्द ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेर में वापसी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here