दिन प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते ही चले जा रहे है।आज भी वाराणसी से ऐसी ही एक हादसे की खबर आ रही है। वाराणसी के कछवां- कपसेठी मार्ग पर शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ जिसमे दो भाइयों की मृत्यु हो गई। मृतकों का नाम अजय बिन्द और संदीप बिंद था।दोनो की उम्र 20 और 26 साल थी।रिश्ते में दोनो चचेरे भाई थे।वे दोनो खानापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के निवासी थे,जो अपनी बुआ के बेटे की शादी में बरकी गांव आए हुए थे।दोनो भाई कपसेठी की तरफ से बाइक में सवार हुए आ रहे थे कि अचानक दूसरी तरफ से आ रही पिकप ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और दोनो भाइयों को रौंद दिया।
यह सब घटता हुआ देख आसपास के लोगों ने तुरंत ही एम्बुलेंस को सूचित किया लेकिन एक घंटे तक एम्बुलेंस घटनास्थल में नही पहुंची।इतने में दोनो भाइयों की तड़प तड़प कर मौत हो गई।यह पूरी घटना देखते ही सभी ग्रामीण प्रशासन पर गुस्साए हुए थे।और सभी ने घटना स्थल की दोनो तरफ से करीब 7 किमी तक रास्ता जाम कर दिया।करीब साढ़े तीन घंटे तक पुलिस कर्मी एवं तहसीलदार ने लोगों को समझाया जिसके बाद जाकर ही चक्का जाम खत्म हुआ।