मुठभेड़ की खबरे समय समय पर सुनाई ही देती रहती है। रविवार यानि 20 जून को भी जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर नामक इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ रातभर चलती रही, जिसके चलते सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। मुठभेड़ के चलते जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। वे तीनों आतंकी लश्कर के है, इन तीनों में से एक लश्कर का टॉप आतंकी माना जाता था जिसका नाम मुदासिर पंडित है। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार का कहना है कि मुदासिर पंडित लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकवादी माना जाता है। उसने हाल ही में 2 नागरिकों ,3 पुलिसकर्मियों और 2 पार्षदों की हत्या की। मुठभेड़ में वह भी मारा गया है। यह मुठभेड़ रविवार की देर रात बारामूला जिले के सोपोर में गुंड ब्रथ इलाके में शुरू हुई।
जैसे ही सुरक्षाबलों को इस बात की खबर मिली तो उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसके चलते जवानों ने भी आतंकियों के गोलीबारी का करारा जवाब दिया। इस मुठभेड़ के चलते ही लश्कर के तीन आतंकी ढेर हुए।