स्कूल जाते समय 10वीं की छात्रा को आया हार्ट अटैक… गई जिंदगी, आपके बच्चों में दिखे ये लक्षण तो हो जाए सावधान

0
A 10th class student suffered a heart attack while going to school in Telangana
A 10th class student suffered a heart attack while going to school in Telangana (Image Source: Social Media)

तेलंगाना के कामारेड्डी से एक दुखद समाचार आया है, जहां स्कूल जा रही दसवीं कक्षा की एक छात्रा की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इस घटना से छात्रा के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में शोक की लहर फैल गई। बताया जा रहा है कि बच्चों में कार्डियक अरेस्ट का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण कई बच्चों की जान जा चुकी है।

कार्डियक अरेस्ट के कई लक्षण हैं, जिनमें बच्चों का खेलकूद या शारीरिक गतिविधियों के दौरान जल्दी थकान महसूस करना, सांस फूलना और अन्य शामिल हैं।वहीं सिंगरायपल्ली गांव की 16 वर्षीय निधि राम रेड्डी दसवीं कक्षा की छात्रा थी, जो कामारेड्डी में एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी।

20 फरवरी की सुबह, निधि स्कूल जा रही थी कि अचानक स्कूल के पास पहुंचते ही उसके सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद स्कूल के एक शिक्षक ने निधि को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और सीपीआर सहित प्रारंभिक उपचार दिया, लेकिन निधि ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई।

इसके बाद डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने निधि को दिल का दौरा पड़ने से मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे स्कूल परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। सभी लोग निधि की मौत से हैरान थे, क्योंकि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक आना और जान जाना सबको आश्चर्यचकित कर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here