हल्द्वानी- 11वीं कक्षा के छात्र के साथ पांच साल से दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार…

0
A-man-sexually-harasshed-11-class-student-from -5-years-in-haldwani

हल्द्वानी – हल्द्वानी सी एक हैरान करने वाली बात पता चली है जहां एक किशोर के साथ पिछले पांच सालों से दुष्कर्म हो रहा था। खबर है की बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय किशोर 11वीं कक्षा में पढ़ता है। वहीं पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ बनभूलपुरा थाना पहुंचकर तहरीर दी है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर में कहा है की इंदिरानगर लाइन नंबर 17 निवासी 38 वर्षीय आकिल उर्फ बल्लू पर आरोप लगाया है कि वह उसे ब्लैकमेल करता था और पिछले पांच साल से उसके साथ कुकर्म कर रहा था। और बल्कि आरोपी ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बना रखा था, जिस से वो किशोर को कहता था कि अगर उसने ये बात किसी को बताई तो वो उसका ये वीडियो वायरल कर देगा, और ये ही नही उसे जान से भी मार देगा।

एसी – एसी साल बीतता गया और फिर किशोर घर में गुमसुम रहने लगा तो परिजनों ने उसको पूछा तो किशोर ने सब कुछ बता दिया। और फिर सद्भावना एनजीओ के माध्यम से काउंसलिंग के दौरान पीडि़त ने इस अपराध में बारे में भी बताया। वहीं छात्र के पिताजी ठेला लगाते हैं। और बताया जा रहा है की आरोपि व्यक्ति भी उसके पिताजी के दुकान के पास में ही ठेला लगाता है।

पीड़ित ने बताया कि सबसे पहले आरोपित ने उसके साथ 13 वर्ष की उम्र में दुष्कर्म किया था, जिसके बाद उसने वीडियो भी बनाई थी, किशोर ने कहना है कि वह कभी हैड़ाखान के जंगल में तो कभी फल के गोदाम में दुष्कर्म करता था। यह काफी हैरान करने वाली बात सामने आई है।

लेकिन अब पीड़ित ने अपने परिवार को सारी सच्चाई बता दी है और अब पीडि़त की शिकायत पर बनभूलपुरा थाने में आरोपित युवक के खिलाफ, यौन संबंध मामले में धारा 377 और पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

बनभूलपुरा यूनुस खान थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है की आरोपि भागने की फिराक में था लेकिन उसे हमने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया है। वहीं साथ ही पीड़ित की मेडिकल जांच भी कराई गई है। आरोपी के खिलाफ आगे की करवाई चल रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here