भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां सेना बहाली के लिए कोरोना टेस्ट कराने सदर अस्पताल पहुंचे एक लड़का को बुरी तरह जख्मी कर दिया। खबर है कि जांच कराने आए लड़कों पर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने अचानक लाठियां बजाना शुरू कर दिया, और जानकारी अनुसार अस्पताल के ओपीडी परिसर में उस समय पूरी तरह से अफरतफरी मच गई, इसके दौरान एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया।
यह घटना 12 दोपहर बजे की है। बताया जा रहा है कि जो छात्र घायल हुए है उसकी दाएं पैर के जांघ की हड्डी टूट गई है और घायल छात्र की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है और घायल छात्र आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेलडुमरा गांव का रहने वाला है, और उसके पिता का नाम योगी सिंह बताया जा रहा है। घायल छात्र अंकित कुमार का कहना है कि बुधवार को मुज्जफरपुर में आर्मी कि बहाली होने वाली है, जिसमे उसे जाना था, और इसी के लिए उसको कोरोना टेस्ट का सर्टिफिकेट दिखाना था और और सुबह सदर अस्पताल पहुंचा।
घायल छात्र का कहना है कि जब वह ओपीडी लाइन में लगा था तो तभी कुछ लड़को का वहां पर हल्ला होने लगा। हल्ला होते ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मी ओपीडी परिसर में आए और लाठियां बरसाने लगे, तो ऐसी बीच दो सुरक्षाकर्मियों ने छात्र को बेरहमी से मारा और वो बुरी तरह घायल होकर उसकी दाएं पैर के जांघ की हड्डी टूट गई। वहीं दूसरी और घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने बताया कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मी आए ही थे और वैसे ही लड़कों के उपर तेज़ी से लाठियो बरसाने लगे, जिसके दौरान बहुत से छात्र घायल हो गए।
महिला ने बताया की कई लड़के तो बड़ी मुश्किल से जान बचा कर वहां से भाग गए और अंकित को गार्ड ने इतना मारा की वो जख्मी हो गया। आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि भोजपुर सिविल सर्जन को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो वैसी ही सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और अस्पताल पहुंचे ही उन्होंने फिर घायल अंकित कुमार से पूछताछ करी जिसमे घायल अंकित ने बताया कि वो कोरोना जांच कराने अस्पताल आया था और कुछ लड़को ने वहां पर हल्ला शुरू कर दिया तो सुरक्षाकर्मी ने लाठियां से उन सभी को पीटा।
बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच पड़ताल जारी है और जो सुरक्षाकर्मी इसमें शामिल थे उनकी ड्यूटी से भी निकाल दिया जाएगा और साथ ही उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।