असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला CO समेत 5 जवान शहीद….

0
Assam Rifles convoy ambushed 5 jawans including CO martyred.

इस वक्त की दुखद खबर मणिपुर से आ रही है जहां उग्रवादियों ने असम राइफल्स की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया है इस आतंकी हमले में कमांडिंग ऑफिसर समेत असम राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए हैं। वही इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर के बेटे और पत्नी की भी मौत हो गई है ।मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा की है

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा में इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर मिली है कि हमले में CO और उनका परिवार भी मारा गया है। साथ ही कुछ जवान भी शहीद हुए है उन्होंने कहा राज्य की पुलिस और पैरा मिलिट्री उग्रवादियों से निपट रही है इस कायराना हरकत को अंजाम देने वाले उग्रवादियों को बक्शा नही जाएगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले को कायराना करार दिया है..

सुरक्षाबलो पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन गाजी स्क्वॉड ने बेमिना ने ली थी. संगठन ने कहा था कि हमला पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले लोगों पर दर्ज FIR के विरोध में किया गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here