बाबा का ढाबा मामले में एक ऐसी करवट बदली है जिसे पढ़ आप भी ढंग रह जाएंगें।दरहशल बाबा के ढाबे के मालिक कांता प्रसाद ने यूटूबर और इंस्राग्राम फ्लुएंसर गौरव वासन पर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है।
बता दें कि 80 साल के प्रसाद बीते दिनों एक वीडियो में वायरल हो गए थे और इसके बाद गौरव वासन ने उनके बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाई। उनके संघर्ष और परेशानी का जिक्र भी किया और इसके बाद प्रसाद की कमाई आसमान छूने लगी जी हां दोस्तों लेकिन प्रसाद का आरोप है कि वासन ने उनका वीडियो शूट किया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर लोगों से फण्ड लेने की गुहार लगाई।
प्रसाद का कहना है कि वासन ने केवल अपने दोस्तों परिवारजनों और अपने बैंक एकाउंट डोनेशन करने वाले लोगों को साझा किया वह भी प्रसाद का नाम लगाकर।वहीं जितना भी डोनेशन वासन को मिला उसका 1% हिस्सा भी पैसे के असली हकदार प्रसाद को नहीं दिया गया।बार बार पैसे की गुहार लगाने वाले प्रसाद को वासन किसी भी प्रकार का पैसा नहीं दे रहा है।हालंकि पुलिस ने जल्द मदद करने का फैसला लिया है। एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान |
प्रसाद का कहना है कि ढाबा अपनी पुरानी स्तिथि में वापस आ चुका है। कमाई आसमान छूने के बाद भी वापस घट चुकी है। प्रसाद लगातार मदद की गुहार लगाए हुए हैं। कई लोगों ने प्रसाद की मदद करने का दावा भी किया था लेकिन अभी सब खामोश हैं। और प्रसाद जी न्याय की अपील कर रहे हैं।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par