BJP के पार्षद प्रकाश सिंह धामी को घर के बाहर गोलियों से भूना..

0
Bjp parshad Prakash Singh Dhami ki maut

उत्तराखंड में भी अब अपराध थमने का नाम। नहीं ले रहा है आय दिन कुछ ना कुछ घटनाएं उत्तराखंड ने घाट रही है वहीं इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के उधमसिंहनगर से आ रहीं है जहां कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े बीजेपी के नेता को गोलियों से छनी कर दिया और बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई।यह भी पड़े:उत्तराखंड में 110 साल बाद नजर आही ये दुर्लभ तितली,आप भी देखिए

खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से है जहा बीजेपी के नेता प्रकाश सिंह धामी वार्ड नंबर 13 से बीजेपी के निर्विरोध पार्षद चुने गए थे सोमवार को कुछ बदमाशों ने उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियों से उनकी हत्या कर दी प्रकाश सिंह की मां का केहेना है कि आज सुबह 3,4 लड़के उनके घर के बाहर खड़े हो रखे थे जिनको प्रकाश ने वार्ड के युवक समझ लिया और उनसे मिलने आ गए लेकिन जैसे ही प्रकाश घर से बहार आए उन्होंने प्रकाश पर गोलियां चला दीं उनसे बचने के लिए प्रकाश घर की तरफ भागे लेकिन तब तक प्रकाश को 3,4 गोलियां लग चुकी थी और वो जमीन पर गिर गए जिसके बाद प्रकाश को हॉस्पिटल लेजाया गया वहां डाक्टरों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस दोषियों कि तलाश कर रही है प्रकाश की मां ने बताया की 3,4 बदमाश थे गोली चलने के बाद कर में बैठ कर फ़रार हो गए हमलावर i-10 कर में सवार थे वहीं पुलिस की सूचना के मुताबिक हमलावरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।अब उनकी पहचान कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।इलाके के लोग डरे हुए है वहीं प्रकाश के परिवार वालों का रों रोकर बुरा हाल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here