मसूरी – खबर है की मसूरी से देहरादून जा रही एक सेंट्रो कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। वहीं कार में 5 लोग स्वर थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है की सभी घायलों को देहरादून हायर सेंटर भेजा गया है। सेंट्रो कार यूके 07 एडब्ल्यू 9078 मौसरी से देहरादून जा रही थी तो रास्ते में कोल्हूखेत के पास कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। वहीं सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और देहरादून में भर्ती कराया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जो लोग घायल हुए हैं उनमें 37 वर्ष तेजपाल सिह रावत पुत्र गब्बर सिह रावत निवासी नगर पालिका मसूरी, वहीं 37 वर्ष गौरव गुप्ता पुत्र प्रवीण कुमार निवासी डिमरी निवास मैसानिक लाॅज बस स्टैंड मसूरी, सुनील जोशी 36 वर्ष निवासी नगर पालिका मसूरी, संजीव 32 पुत्र राजन लाल निवासी बनारस , और 25 वर्ष महेंद्र राणा पुत्र तुलसी राणा निवासी पिक्चर पैलेस मसूरी के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है की सभी घायलों को देहरादून के दून अस्पताल में लाया गया है।
यह भी पढ़े: 4 बच्चों की माँ को हुआ एक युवक से प्रेम, पति के साथ रहने से किया साफ इनकार…
नीरज कठैत बर्लोगंज चौकी इंचार्ज ने बताया कि कार खाई में गिरने की सूचना जैसे ही पुलिस टीम को मिली पुलिस मौके पर पहुंच कर और स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार सभी घायलों को खाई से निकालकर, उन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से देहरादून भेज दिया है।