नौकरी छोड़ना चाह रहे सतपाल से बोले थे CDS बिपिन रावत, एक साथ रिटायर होंगे, चौपर हादसे में साथ छोड़ी दुनिया…

0
CDS Bipin Rawat had told Satpal, who wanted to leave the job, would retire together, left the world together in the chauper accident

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए विमान हादसे में जनरल बिपिन रावत के साथ हवलदार सतपाल राय भी शहीद हो गए थे। सतपाल रॉय दार्जिलिंग हिल्स के तकदह के रहने वाले थे व जनरल बिपिन रावत के निजी सुरक्षा अधिकारी थे ।सतपाल की मौत को लेकर उनके जिले में सभी की आंखें नम है ।सतपाल राय के परिजनों का कहना है कि सतपाल जल्दी रिटायरमेंट लेना चाहते थे। उनकी पत्नी मदिरा राय ने बताया कि हादसे से पहले उन्होंने पत्नी से दो बार बात की थी। सतपाल रॉय ने अपनी पत्नी से कहा कि वे जल्दी रिटायरमेंट लेना चाहते थे लेकिन जब इस विषय में उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत से बात की तो सीडीएस ने कहा कि ” सतपाल मैं और तुम एक साथ रिटायर होंगे|

बताया जा रहा है कि 2024 में उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत के साथ रिटायरमेंट लेना था कि उससे पहले ही हादसे का शिकार हो गए । सतपाल ने अपनी पत्नी से कहा था कि वे वेलिंगटन पहुंचने के बाद दोबारा उसे फोन करेंगे । मदिरा आगे कहती हैं कि मैंने अपने पति को खो दिया है पर मुझे गर्व है कि वे इस देश के लिए शहीद हुए हैं ।बता दें कि सतपाल के पिता बहादुर सिंह राय भी सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं व उनके भाई विकल राय भी 5/11 गोरखा राइफल में अपनी सेवा दे रहे हैं। उनकी 80 वर्षीय बूढ़ी मां आज भी उनका इंतजार कर रही है ।पूरा परिवार अचानक हुए इस विमान हादसे को लेकर सदमे में है।

सतपाल राय की मौत पर ममता बनर्जी ने उनके परिजनों को लिखा शोक संदेश:-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सतपाल राय की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना देने हेतु एक लंबा शोक संदेश लिखा “मैं 40 वर्ष की आयु में स्वर्गीय हवलदार सतपाल राय के दुर्भाग्यपूर्ण और आकस्मिक निधन के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। राय ने अपने जीवन मातृभूमि के लिए समर्पित कर दिया।ALSO READ THIS:मौत को मात देने वाले कैप्टन वरुण का वीडियो, हेलीकॉप्टर क्रैश में बचे वरुण सिंह को बचाने की पूरी कोशिश जारी…

पहाड़ों के इस वीर सपूत का निधन एक अपूरणीय क्षति है। बंगाल के वीर सपूत सतपाल राय के बलिदान को हम हमेशा याद रखेंगे। मैं अन्य सभी रक्षा कर्मियों के परिजनों के प्रति भी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं, जो कल उस दुखद दुर्घटना में मारे गए।” वही दार्जिलिंग के जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि राय का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंच जाएगा। ALSO READ THIS:CDS बिपिन रावत के निधन पर बह रहे आंसूओं का देशद्रोहियों ने उड़ाया मजाक, दिखाई अपनी औकात, देखिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here