युवा सैनिकों को दी Honey trap से बचने की सलाह… Passing out parade के दौरान बोले center commandant Brigadier…

0
Center commandant Brigadier said to young soldiers that they should avoid honey trap
फोटो: दैनिक जागरण

फर्रुखाबाद: शनिवार को सिखलाइट इंफेंंट्री रेजीमेंटल सेंटर के चटर्जी परेड ग्राउंड पर हुई पासिंगआउट परेड के बाद 305 रिक्रूट्स देशसेवा की शपथ लेकर भारतीय सेना में शामिल हुए। वहीं सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने उन सभी रिक्रूट्स को बताया की इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाने और हनी ट्रैप से सतर्क रहने का मंत्र दिया। और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब दुश्मन सीमा से ज्यादा इंटरनेट के मोर्चे पर घात लगाने की फिराक में रहता है, और सभी को इससे सावधान रहना होगा। वहीं कमांडेंट ने कोरोनाकाल के चलते रिक्रूट्स के स्वजन को इस ऐतिहासिक मौके का साक्षी बनने का अवसर न दे पाने के लिए खेद जताया।सेंटर कमांडेंट ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।

वहीं उन्होंने मंच से 14 मिनट के संबोधन में रिक्रूट्स को भावी सैन्य जीवन के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आज दुश्मन इंटरनेट के मोर्चे पर घात लगाए बैठा है, और वो इसलिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें। और वो कहीं भी अपनी पहचान एक सिपाही के तौर पर उजागर न करें और सेना या अपने तैनाती स्थल से संबंधी फोटो या कोई सूचना को भी शेयर न करें।उन्होंने रिक्रूट्स से चुनौतियों का हौसले के साथ सामना कर उन पर फतह हासिल करने के लिए मेहनत और ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया और इसके साथ ही उन्होंने उन्हेंं जांबाज सैनिक बनाने के लिए कठिन प्रशिक्षण देने वाली ट्रेनिंग बटालियन के सीओ कर्नल इंद्रजीत सिंह और उनके स्टाफ को भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

उसके बाद प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट्स को पासिंग आउट परेड के अंत में सम्मानित किया गया। ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने अमृतपाल सिंह को ओवर-ऑल बेस्ट रिक्रूट का पदक प्रदान करके सम्मानित किया। इसके अलावा रिक्रूट एक लवप्रीत सिंह को पीटी और दूसरे लवप्रीत सिंह को फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

वहीं रिक्रूट साजन सिंह को ड्रिल और लखबीर सिंह को लिखित परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पदक प्रदान किए गए। एडज्यूटेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील अत्री ने अटेस्टेशन परेड का संचालन किया। इसके अलावा पासिंग आउट परेड में ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल इंद्रजीत सिंह के अलावा प्रशासनिक कमांडेंट कर्नल नीरज तिवारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here