- अहमदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 2378 हई जबकि 100 से अधिक मौत
- पिछले एक दिन में ही अमदाबाद में लगभग 200 नए मामले
- मुम्बई शहर में 5776 कोरोना संक्रमित जबकि कुल 219 मौतें
देश में अब एक से एक बड़े हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं तो वहीं मुम्बई और अहमदाबाद जैसे शहरों में कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ी है, हालात यह है कि गुजरात के अहमदाबाद में अब कोरोना बेकाबू हो गया है और अब वो कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, आपको बता दे कि गुजरात के 33 में से 30 जिलों में कोरोना का प्रकोप है लेकिन अहमदाबाद में कोरोना ने ऐसा कहर मचाया है कि मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है, पूरे गुजरात मे कोरोना के अब तक 3301 मरीज है जिनमे से अकेले अहमदाबाद में 2378 पॉजिटिव केस है यही नहीं शहर में पिछले 24 घंटे में 197 नए मामले सामने आए है जबकि सिर्फ अहमदाबाद में ही 109 लोगो की इस वायरस से मौत हो चुकी है।
वहीं महाराष्ट्र के मुम्बई पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ी है, मुम्बई देश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है और अब मुम्बई में कोरोना की रफ्तार चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि जो इलाके पहले ग्रीन जोन थे यानी जहां पर कोरोना के मरीज नहीं थे अब उन इलाकों को भी रेड और ऑरेंज जोन में तब्दील कर दिया गया है यानी मतलब साफ है कि कोरोना अब नए इलाकों में भी पैर पसार रहा है, मुम्बई में कोरोना संक्रिमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है क्योंकि शहर में पिछले 24 घंटो में 369 नए मामले सामने आए हैं जबकि कुल संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 5776 और 219 की मौत हो चुकी है, हालांकि मुम्बई वालो के लिए थोड़ी राहत वाली खबर यह है कि कन्टेनमेंट जोन की संख्या 1036 से घटकर 805 रह गयी है और जिन इलाकों को कन्टेनमेंट जोन से हटाया गया है उन इलाकों में पिछले 14 दिनों में एक भी कोरोना का केस नहीं आया है।