नदी किनारे शौच करने गया था आदमी, तभी पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, और फिर…

0
Crocodile pull the Young man into lakhimpur river in uttrakhand

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नदीं किनारे शौच के लिए गए एक शख्स पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। घटना मिलते ही वहां पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की, हमले के बाद शख्स घायल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीणों और वनकर्मी ने घायल व्यक्ति को बचाया, और फिर इलाज के लिए सीएससी भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना कोतवाली पलिया के दुधवा टाइगर रिजर्व की सीमा पर बसे ग्राम बंसीनगर का बतायी जा रही है, जहां राहत अली नाम का एक आदमी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। उसके बाद ये घटना तब हुई जब आदमी शौच के लिए दुधवा के नकौआ नदी से सटे नाले के पास पहुंचा।ALSO READ THIS:कोविड अस्पताल के लिए आर्मी के कमांडिंग अफसर ने सोनू सूद से मांगी मदद, जानिए फिर क्या हुआ…

उसके बाद जैसे ही वो नदी के किनारे गया, और नदी में पहले से ही मगरमच्छ था और मगरमच्छ ने तुरंत आदमी पर हमला कर दिया। उसके बाद देखते ही देखते राहत अली को पानी के अंदर खींच ले गया। हमले के काफी देर तक संघर्ष करने के बाद, आदमी को बचाया गया। उसके बाद वहां पर, शोर सुनकर ग्रामीण और वनविभाग की टीम वहां पहुंच गई। बताया जा रहा है की, घायल को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, और उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

READ ALSO: Indian Railway Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती जारी, इतने पदों पर 25 मई से शुरू होंगे आवेदन, पढ़िए पूरी खबर..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here