हल्द्वानी- आया 12 करोड़ का पानी बिल, और अब पैसे देने में कर रहे मनमानी…जानिए आगे

0
drunk-12-crores-of-water -pay-money-in-haldwani
Demo Pic

हल्द्वानी- आपको एक गजब की बात बताते हैं, जहां सरकारी विभाग 12 करोड़ का पानी पी गए , और अब इसका भुगतान करने के लिए अब मनमानी कर रहा है। जानकारी मिली है की, जल संस्थान सरकारी विभागों में 12 करोड़ का नोटिस भेजा है। नगर निगम लोगों के थोड़े रुपए बकाया के लिए भी कनेक्शन काट देता है, और वहीं सरकारी विभागों में ₹12 करोड़ से भी अधिक पेयजल का भुगतान बकाया है, और इस में भी वो आनाकानी कर रहे हैं।

हम आपको बता दें की, पुलिस विभाग पर 84 लाख रुपया बकाया है, और जबकि शिक्षा विभाग के ऊपर 68 लाख रुपया बकाया है । और चिकित्सा विभाग पर एक करोड़ 28 लाख जबकि वन विभाग के ऊपर 4 करोड 3 लाख और सिंचाई विभाग के ऊपर 81लाख रुपए बकाया है । वजानकारी मिली है की, राजस्व एवं राज्य संपत्ति विभाग के ऊपर 46 लाख रुपए है, वहीं पालिका और नगर निगम के ऊपर 58 लाख रुपए बकायदारी है।साथ ही विद्युत विभाग के ऊपर 28 लाख रुपए, और लोक निर्माण विभाग के ऊपर 17लाख रुपए का बकाया है।

विशाल कुमार सक्सेना अधीक्षण अभियंता का इन सभी मामले में कहना है कि, वर्ष खत्म होने जा रहा है, और इन सभी विभागों को नोटिस जारी कर जल्द बिल जमा करने को कहा गया है। और अब देखना ये होगा की कब तक ये बिल का भुगतान करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here