हरियाणा के नूह में हुए डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने में जुट गईं है मामले में पुलिस को एक आरोपी हाथ लगा है बताया जा रहा है कि पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें नंबर क्लीनर को पकड़ लिया गया है बताया गया है कि डंपर क्लीनर के घुटने में गोली लगी है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया
आ जा रहा है कि सीआईए के इंचार्ज सुरेंद्र सिद्धू और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एनकाउंटर का सहारा लिया और गोली डंपर क्लीनर इकरार नामक युवक को जा लगी बताया जा रहा है कि गोली उसके घुटने में लगी जिसके बाद उसे नल्हार मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।
सम्पूर्ण मामला इस प्रकार है कि डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई को अवैध खनन की खबर मिली थी जिसकी जांच करने वे तुरंत मौके पर पहुंचे जहां उनके साथ गनमैन और एक ड्राइवर था यह संपूर्ण घटना 11:30 पर हुई जब खनन होने वाली जगह पर डीएसपी पहुंचे तो उन्होंने उसे रोकने का प्रयत्न किया जिसके बदले में डंपर वाले ने उन्हें कुचल कर उनकी हत्या कर दी।
बता दें कि सुरेंद्र सिंह विश्नोई इसी साल रिटायर होने वाले थे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस पर एक बयान दिया है उन्होंने कहा की हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं साथ ही हम परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि और परिवार में एक सरकारी नौकरी देने की सहायता करेंगे शहीद सुरेंद्र सिंह बिश्नोई के दो बच्चे हैं तथा एक छोटा भाई है जिसका नाम मंजू है बता दे कि उन्होंने आज सुबह ही अपने छोटे भाई से बात की थी।
वही उनकी मौत के साथ साथ सियासी खेल भी शुरू हो गया है हरियाणा के खनन मंत्री मूल चंद्र शर्मा ने एक पुरानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पुरानी सरकार समय पर कार्यवाही करती तो आज यह दिन न देखना पड़ता उनके अनुसार भाई इलाका माइनिंग का नहीं बल्कि वन क्षेत्र का है जिस पर काफी समय से अधिकारी खनन रोकने का प्रयास करते रहते हैं।