पिता की डांट से बेटे ने की खुदकुशी, बेटे को देख पिता ने भी कर दी आत्महत्या, पढ़िए पूरी खबर

0
Father scolded first son hanged then father also committed suicide

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिता द्वारा डाटें जाने पर पुत्र ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। फिर छोटी बेटी पड़ोसियों से मदद मांगने के लिए निकली। जब वह वापस आयी तो उसके पिता ने भी भी खुद की जान ले ली। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रविवार को घटी थी। दरअसल सिरगिट्टी के आश्रय परिसर निवासी जी जय प्रकाश एक स्कूल में कार्यालय सहायक थे। उनका 19 वर्षीय लड़का निशांत विशाखापटनम में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

पिछले साल देश में लॉक डाउन लगा हुआ था। जिसके कारण निशांत पूरे साल भर शहर में ही रहा। 10वीं की परीक्षा में निशांत मार्कशीट की जगह सप्लीमेंट्री लाया था। इसी बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच कई बार बहस भी हुई। रविवार को भी दोनों के बीच एक बार फिर बहस छिड़ गई। जिसके बाद रात लगभग 11 बजे बेटा निशांत अपने कमरे में चला गया। वहां उसने साड़ी से फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।

भाई केशव को फंदे में लटका देख छोटी बहन कृति ने अपने पिता को बुलाया। फिर दोनों ने मिलकर शव को नीचे उतारा। इसके बाद कृति घटना की जानकारी पड़ोसियों को देने गई। जब वह पड़ोसियों के साथ वापस आई तो उसके पैरों तले मानों जमीन ही खिसक गई। वहां उसने देखा कि उसी फंदे पर उसके पिता भी लटक गए। जिसके कारण उनकी भी मौत हो गई थी। फिर मामले की जानकारी सिरगिट्टी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

READ ALSO: नशे की हालत में पर्यटकों ने गरीब चायवाले की पिटाई की, स्थानीय लोगों ने सिखाया सबक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here