अक्सर आपके मन में ख्याल आते होंगे कि ठेला लगाकर चाय, समोसे या चाट बेचने वाले इतनी मेहनत करके भी ज्यादा कमाई नहीं कर पाते। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुन इन लोगों के बारे में आपकी सोच बादल जाएगी। जिले के कई ऐसे लोगों के पास से आयकर विभाग ने करोड़ों रुपयों की संपत्ति पकड़ी है।
ऐसे लोगों में कबाड़ बेचने वाले भी शामिल है। इनके पास भी करोड़ों की संपत्ति होने के मामले सामने आए हैं। दरअसल हाल ही में आयकर विभाग ने बिग डेटा सॉफ्टवेयर और जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच की। जांच में सामने आया कि जिले के 256 ऐसे तक 256 लोगतक 256 लोगजो पेशे से ठेला लगाकर चाय, समोसे या चाट बेचते है या फिर कबाड़ी का काम करते हैं। लेकिन इन सभी के पास से करोड़ों की संपत्ति बरामद की गई है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये लोग विभाग को टैक्स नहीं देते। लेकिन जांच में सामने आया कि इन लोगों के पास जिले के महंगे इलाकों में संपत्तियां है। जैसे आर्यनगर, स्वरूप नगर, बिरहाना रोड, हूलागंज, पीरोड, गुमटी जैसे पॉश इलाकों में भी इन “गरीब” करोड़पतियों के पास संपत्तियां है।
READ ALSO: सेना के जवान ने पत्नी को दिया धोका, बिना बताए कर ली दूसरी शादी, खुलासा होने पर घर बना अखाड़ा…