नए साल के अवसर पर जियो के सभी यूजर्स के लिए नए साल का टौफा।जी हां रिलायंस की तरफ से जियो यूजर्स को फ्री कॉल का ताऊफा मिलने जा रहा है।टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने देशभर में हर नेटवर्क पर फ्री कॉल का ऐलान किया है।
अभी तक नोन-जियो नेटवर्क पर डोमेस्टिक वॉइस-कॉल चार्ज पड़ते थे जो कि 6 पैसे प्रति मिनट थे ।लेकिन एक बार फिर से जियो यूजर्स को नोन जियो नेटवर्क पर डोमेस्टिक कॉल जीरो करने की प्रतिबद्धता का ऐलान हुआ है। और IUC चार्ज खत्म होने के साथ ही जियो ग्राहकों को एक बार फिर ऑफ-नेट डोमेस्टिक फ्री वॉइस कॉल का फायदा मिलेगा। इसकी शुरुआत 1 जनवरी 2021 से है चुकी है।
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 1 जनवरी Bill and Keep नियम लागू होगा। जिसके तहत सभी डोमेस्टिक वॉइस कॉल पर इंटरकनेक्ट यूजेस चार्जेस (IUC) खत्म हो जाएंगे।यह भी पड़िए:पुलिस पर फ़िर लगा दाग़, सिगरेट के पैसे मांगने पर खोके वाले पर चढ़ा दी गाड़ी, खोकेवाले की मौके पर ही मौत.