बीच सड़क कर हथौड़े और रोड से तोड़े युवक के हाथ पैर, एक साल पहले थप्पड़ मारने का लिया बदला, देखिए वीडियो…

0
Hands and feet of a young man broke with a hammer and broke from the road, took revenge for slapping a year ago, watch the video ...

हरियाणा: – सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 3 लोग एक युवक पर हथौड़े व रोड से लगातार वार करते हुए उसे बुरी तरह घायल कर देते हैं ।इनमें से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है लेकिन तीसरा आरोपी अभी भी फरार है। यह वीडियो फरीदाबाद के बड़खल झील चौक का है।बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी चंदीला गांव (फतेहपुर ) के रहने वाले हैं व घटना के दिन सुबह तकरीबन 10:00 बजे एक कार में सवार होकर sector-21d एरिया में आए व युवक मनीष पर हथौडे व रॉड से ताबड़तोड़ वार करने लगे

आरोपियों ने युवक को घायल कर उसके पैर भी तोड़ दिए थे व गोली चला कर भाग गए। मौके पर पुलिस आई और उन्होंने पीड़ित को फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।आर्मी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विजेंद्र की टीम ने दो आरोपी ललित व प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी सचिन अभी भी फरार है।बताया जा रहा है कि यह घटना बदले की भावना को लेकर हुई थी।ALSO READ THIS:आत्मरक्षा में सेना की फायरिंग से 14 लोगो की मौत, इंडियन आर्मी ने जारी किया बयान…

क्योंकि पीड़ित मनीष ने वर्ष 2020 में आरोपी प्रदीप के भाई योगेश के साथ जानलेवा मारपीट की थी, जिसकी शिकायत एनआईटी थाने में भी दर्ज है। इसी के चलते बदला लेने के लिए आरोपी प्रदीप और उसके साथियों ने पीड़ित मनीष पर वार किए।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ललित , प्रदीप और साथ ही पीड़ित मनीष तीनों ही अदालत से बेल पर छूटे हुए हैं।

क्योंकि आरोपी ललित पर लड़ाई झगड़े व अवैध तस्करी के दो मुकदमे दर्ज हैं व आरोपी प्रदीप पर एनडीपीएस एक्ट के तीन व लड़ाई झगड़े का एक मुकदमा दर्ज है। इस घटना के बाद से उन पर हत्या के प्रयास व अवैध हथियार से फायरिंग के मामले में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है।पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द तीसरे आरोपी सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।ALSO READ THIS:प्रेम विवाह करने पर मां ने गर्भवती बेटी के पैर पकड़े और भाई ने सिर धड़ से अलग किया, उसके बाद कटे सिर के साथ ली सेल्फी,देखिए वीडियो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here