धोलपुर: यहां जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के झोर मढ़ैया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जा रहा है की महिला की मौत के बाद उसकी 5 माह की बच्ची अनाथ हो गौ। जैसे ही पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद शव को कब्जे में लिया और उसके बाद शव को बसई नवाब सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।
बताया जा रहा है की, घटना की सूचना मिलते ही सैंपऊ डीएसपी विजय कुमार मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए । वहीं बताया जा रहा है की मृतका के पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक,बताया जा रहा है की रेनू पत्नी राजेश कुशवाहा उम्र 24 वर्ष का संदिग्ध हालत में घर के अंदर शव मिला है। इस में मृतक महिला के पिता विजेंद्र पुत्र पूरन सिंह कुशवाहा निवासी नंदे का पुरा थाना सैया आगरा उत्तर प्रदेश की ओर से झोर मढ़ैया गांव निवासी बेटी के ससुरलवालो के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है, और साथ ही मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके महिला का शव उसके परिजनों को सौप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है की हम जल्द ही आरोपियों को सामने लाएंगे।