झारखंड से एक दुखद खबर आई है जहां, झारखंड पुलिस के तेजतर्रार अधिकारी और स्पेशल ब्रांच में तैनात डीएसपी रवि भूषण की बुधवार को मौत हो गई। आपको बता दें की, डीएसपी भूषण स्पेशल ब्रांच में तैनात थे, और वो कुछ दिन पहले ही वो कोरोना पॉजिटिव निकली थे तो उसके बाद उन्होंने अपने आपको होम आइसोलेट कर दिया था और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था।
अब आपको पूरी खबर बताते हैं, दरसल रांची के कांटा टोली चौक स्थित आकांक्षा अपार्टमेंट में स्पेशल ब्रांच के डीएसपी रवि भूषण घर में अचानक बेहोश हो गए, उसके बाद उन्हें आनन फानन अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया जा रहा है की, वो कुछ दिन पहले ही कोरोना की चपेट में आए थे। और उन्होंने अपने आपको होम आइसोलेट किया था। कोरोना की दूसरी लहर ने सबको डरा का रखा है, इसलिए आप अपने घर से बाहर मत निकले, घर पर रहे, सुरक्षित रहे।