यहां महिला की दर्दनाक मौत..रेलवे लाइन क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा..

0
In -nainital-uttrakhand-55-years-old-woman-traumaried-by-train-while-crossing-the-train
DEMO PIC

नैनीताल – नैनीताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है की शनिवार रात को पंतनगर में रेल से कटकर एक महिला की मौत हो गई।ये हादसा बहुत ही दर्दनाक था। बताया जा रहा है की महिला की दर्दनाक मौत लालकुआं से बरेली जा रही डेमू ट्रेन से हुआ।

महिला की उम्र 55 वर्ष की बताई जा रही है। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

ट्रेन हादसे में मृतक महिला की पहचान तारा देवी पत्नी नरेश लाल, कृष्ण विहार कॉलोनी जवाहरनगर,थाना पंतनगर के रूप में हुई है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने शव को मौके पर बरामद कर लिया और जब ये घटना हुई तो तब उन्होंने आस पास के लोगों से भी इस मामले पे पूछताछ करी।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here