शोपियां – एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है की जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों की मदद करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इन सभी लोगों के पास गोला-बारूद और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया है।
खबर मिली है की जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 5 मार्च और 6 मार्च को कई जगहों पर छापेमारी शोपियां पुलिस के द्वारा की गई थी। वहीं छापेमारी करने के दौरान पुलिस टीम ने 7 लोगों को अरेस्ट किया। बताया जा रहा है की ये सभी लोग आतंकवादियों की मदद करते थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनके पास से 2 चाइनीज हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। उसके बाद पुलिस पूछताछ में आतंकवादियों की मदद करने वालों का नाम हिलाल अहमद वानी, सैमियुल्लाह चोपन, रमीज अहमद वानी, जाहिद अहमद वानी, रउफ अहमद वानी, शाहिद अहमद और फैजान अहमद है। जानकारी मिली है की ये सभी अलग अलग इलाकों में रहते हैं। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना था की जो भी आतंकियों की मदद करेगा, उसको छोड़ा नहीं जाएगा।
पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार करके शुक्रवार की शाम को इन सभी 7 मददगारों के ऊपर आर्म्स एक्ट और यूएलएपी एक्ट की धारा 13, 18, 20, 33, 38 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।