भारतीय सेना में जाने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है की, भारतीय सेना के सभी आर्म्स सर्विस में करीब 14000 जूनियर कमीशंड ऑफिसर की भर्ती की बात चल रही है। आपको बता दें की, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर सीधे जूनियर कमीशन अधिकारी के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। वहीं परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाएगी जिसके बाद एसएसबी साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा आयोजित करेगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि चयनित उम्मीदवारों को जूनियर कमीशन अधिकारी के रूप में यूनिट्स में शामिल होने से पहले डेढ़ साल के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा। उसके बाद उन्हें अपने सेवा अनुभव के अनुसार रैंक के कर्नल तक के अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया जायेगा।
आपको बता दें की, रिपोर्टों के अनुसार ये प्रस्ताव मई में आयोजित हो सकता है। जूनियर कमीशन ऑफिसर कैटरिंग के लिए 10 + 2 और या फिर समकक्ष परीक्षा और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट से कुकरी / होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक में एक वर्ष या उससे अधिक की अवधि का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स कम्प्लीट किया होना चाहिए। वहीं इस भर्ती के लिए AICTE की मान्यता अनिवार्य नहीं है। और जूनियर कमीशन अधिकारी धार्मिक शिक्षक जूनियर कमीशन अधिकारी को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में अनिवार्य होगी।
उम्मीदवार के पास ये सब योग्यता होनी चाहिए।
गोरखा रेजीमेंट के लिए पंडित और पंडित (गोरखा)- संस्कृत में संस्कृ और शास्त्री के साथ कैंडिडेट्स के पास एक साल के डिप्लोमा होना चाहिए और दूसरा ग्रन्थी: पंजाबी में ग्यानी ’के साथ सिख उम्मीदवार होना चाहिए। तीसरा, लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी और मौलवी (शिया)- अरबी में मौलवी अलीम के साथ मुस्लिम उम्मीदवार या उर्दू में अदीब आलिम।और फिर बोध भिक्षु (महायान): कोई भी उम्मीदवार जिसे उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा भिक्षु / बौद्ध पुजारी ठहराया गया है। वहीं मुख्य पुजारी के पास पीएचडी का उचित प्रमाण पत्र होना चाहिए। अगर उम्मीदवारों के पास,ये सभी प्रमाण पत्र हैं तो, आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।