भारतीय सेना में नौकरी करने का एक अच्छा मौका आया है, आपको बता दें की आप बिना परीक्षा दिए भी भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी और भारतीय सेना में जाने वाले उम्मीदवारों के लिए ये अच्छा मौका है। सेना भर्ती रैली सबसे पहले सहारनपुर, शामली , बिजनौर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ उत्तर प्रदेश के योग्य उम्मीदवारों के लिए चौधरी चरण सिंह जिलों में आयोजित होगी। उम्मीदवार 13मार्च 2021 से 26 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड 27 अप्रैल 2021 को ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। ये सेना भर्ती रैली स्टेडियम में 12 मई 2021 से 31 मई 2021 से उत्तर प्रदेश , मुजफ्फरनगर (उप्र) आयोजित की जाएगी।
वहीं, ये भर्ती बैंगलोर के बैंगलोर ग्रामीण, तुमकुर,कोलार, मंड्या, मैसूर, बेल्लारी, चित्रदुर्ग, रामनगर, चामराजनगर, कोडागु, चिकबल्लापुरा और हसन जिलों के उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी। ट्रेड्समैन 10 वीं पास, सोल्जर ट्रेडसमैन 8 वीं पास, सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल और सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट / नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी, 07 मई 2021 से 12 मई 2021 के बीच विश्वेश्वरैया स्टेडियम, कोलार, कर्नाटक में रैली आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण 13 मार्च 2021 से 26 अप्रैल 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा भी, सेना भर्ती रैली सोनीपत, रोहतक, झज्जर, और पानीपत जिलों के योग्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए 03 मई 2021 से 20 मई 2021 तक राजीव गांधी खेल परिसर, रोहतक में आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है और 04 मार्च 2021 से 17 अप्रैल 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।
वहीं ये भर्ती शिलांग में भी आयोजित करी जायेगी, हैप्पी वैली शिलांग में 07 अप्रैल 2021 से 16 अप्रैल 2021 तक मेघालय के उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है और 27 फरवरी 2021 से 28 मार्च 2021 अप्लाई कर सकते हैं।
वहीं उम्मीदवारों के पास ये सारे दस्तावेज होने चाहिए
सैनिक तकनीकी: उम्मीदवार को विज्ञान (पीसीएमई) न्यूनतम 50% या समकक्ष के साथ 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
सैनिक जीडी: उम्मीदवार को न्यूनतम 33% या समकक्ष के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए।
सोल्जर टेक्निकल (गोला-बारूद परीक्षक): उम्मीदवार को इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन) में विज्ञान (PCME) न्यूनतम 50% या तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
सैनिक ट्रेडमैन: उम्मीदवारों को 8 वीं पास
सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट / एनए वेटरनरी: उम्मीदवार को विज्ञान (पीसीएमई) न्यूनतम 50% या बी.एससी (बॉटनी / जूलॉजी / बायोसाइंस) और अंग्रेजी के साथ 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
सोल्जर क्लर्क / SKT: उम्मीदवार को न्यूनतम 60% के साथ 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए और न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी और गणित / लेखा का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए।
सैनिक ट्रेडसमैन (सभी हथियार): उम्मीदवारों को 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक http://joinindianarmy.nic.in/latest-rally-jcos-or.htm पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।