जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी इलाके में आईटीबीपी जवान की बस खाई में गिर गई बताया जा रहा है कि उस बस में कुल 39 आईटीबीपी के जवान सवार थे बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार को हुई।
आईटीबीपी के जवानों की ड्यूटी मंगलवार को अमरनाथ मन्दिर के पास लगी थी आइटीबीपी से करीब जवानों की बस चंदनबाड़ी से पहलगाम की ओर जा रही थी की तभी रास्ते में हादसा हो गया और बस खाई में जा गिरी घटना में 6 जवानों की शहीद होने की खबर सामने आ रही है वही काफी जवान घायल भी हैं घायलों को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर हॉस्पिटल भेजा जा रहा है वही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
आईटीबीपी से भरी जवानों की बस अमरनाथ मन्दिर से ड्यूटी देकर वापस आ रही थी तभी अचानक से बस का ब्रेक फेल हो गया जिसके कारण बस खाई में गिर गई और इस घटना में कुल 6 जवानों की शहादत की खबर सामने आ रही है रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है जो जवान गंभीर रूप से घायल है उन्हें एयरलिफ्ट करके श्रीनगर हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है जबकि जिन जवानों को हल्की चोटें आई हैं उन्हें पहलगाम में ही इलाज दिया जा रहा है ।
Jammu & Kashmir | A number of ITBP jawans feared injured after the vehicle they were travelling in rolled down the road at Frislan, Pahalgam. The jawans were deputed in the area for Amarnath Yatra.
Details awaited. pic.twitter.com/0dF2roLN7t
— ANI (@ANI) August 16, 2022
बता दे कि जो बस खाई में गिरी उसके ठीक पीछे कमांडो से भरी एक और बस जा रही थी जैसे ही आगे वाली बस एक दुर्घटनाग्रस्त हुई वैसे ही पीछे बैठे कमांडो ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया था वही आइटीबीपी इस संपूर्ण घटना की जांच करवा सकती है आइटीबीपी करना पता करना चाहती है कि इस घटना के पीछे कहीं कोई आतंकी साजिश तो नहीं है।
https://twitter.com/ANI/status/1559432791607377920?t=S67qvjsfBft0G9oWzizXUA&s=19
वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा है कि “घटना बेहद दुखद है हमने अपने वीर आईटीबीपी के जवानों को खो दिया है शहीद होने वाले जवानों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं”
https://twitter.com/ANI/status/1559440942616428544?t=fVDxBElNqsdgWxaWbU9PEg&s=19
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके कहा कि “जम्मू कश्मीर में आईटीबीपी से भरी जवानों की बस की घटना सुनकर बेहद दुख हुआ शहीद होने वाले जवानों की आत्मा को शांति मिले साथ ही मैं प्रार्थना करता हूं कि जो भी जवान घायल हैं वे जल्द से जल्द ठीक हूं।”