National education policy: चार साल की होगी अब बीएड, पुराने डिग्री धारकों को 2030 के बाद नौकरी नहीं…

दोस्तों बड़ी खबर आपको बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बीएड को चार वर्ष के लिये अनिवार्य रूप से कर दिया गया है। आपको बता दें जो भी पुराने डिग्री धारक हैं

0
National education policy Why old b Ed degree holders will not get job after 2030

दोस्तों बड़ी खबर आपको बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बीएड को चार वर्ष के लिये अनिवार्य रूप से कर दिया गया है। आपको बता दें जो भी पुराने डिग्री धारक हैं उनको 2030 के बाद सरकारी क्षेत्र में कोई भी शिक्षक की नौकरी के पात्र नहीं माना जाएगा जी हां भारत में नई शिक्षा नीति के मुताबिक चार वर्ष का बीएड करने वाले छात्रों को ही नौकरी दी जाएगी इसके लिये कॉलेजों में पहले सत्र के लिये शिक्षा सम्बंधित विषयों को लागू कर दिया गया है।

जो कोई छात्र भी बीएड की डिग्री लेने के इछुक होगा इस क्षेत्र में कुछ करना चाहता होगा उसके लिए तीन साल तक कॉलेज और 1 साल की शिक्षा विषय की तैयारी से पार पाना होगा।बता दें राष्ट्रीय शिक्षा की नई नीति के मुताबिक हिमांचल प्रदेश में जल्द ही कॉलेजों में बीएड और डीएलएड के पाठ्यक्रम में भी आमूल चूल परिवर्तन भी किया जा सकता है।

यह भी पड़े: लद्दाख पर तैनाती हुई तो भारतीय सेना के खौफ से जाते हुए रोने लगे चीनी सैनिक, देखे वीडियो

इतना ही नहीं अब बीएड के स्कॉलर्स के लिये टेट पास करना भी अनिवार्य कर दिया गया बता दें इससे पहले मात्र शास्त्री, जेबीटी तथा टीजीटी के लिये ही टेट अनिवार्य होता था लेकिन अब शायद आने वाले समय में प्रवक्ताओं को टेट पास करना पड़े। इसके साथ ही शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के मुताबिक विद्यालयों में मिड डे मील को 3 साल के बच्चों के लिये भी शुरू किया जाएगा। साथ ही नाश्ते की व्यवस्था भी की जाएगी।आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

यह भी पड़े: लद्दाख पर तैनाती हुई तो भारतीय सेना के खौफ से जाते हुए रोने लगे चीनी सैनिक, देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here