उत्तराखंड – बांग्लादेशी संदिग्ध को पकड़ा खुफिया विभाग ने …3 साल से रह रहा था हरिद्वार में …

0
One-bangladeshi-is-arrested-in-kaliyar-haridwar

हरिद्वार- हरिद्वार के कलियर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बांग्लादेशियों का अड्डा बनता जा रहा है। आपको बता दें की हरिद्वार के कलियर क्षेत्र में खुफिया विभाग और पुलिस ने 3 सालों से डेरा डाले हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ लिया है। खबर थी की ये बांग्लादेशी नागरिक पिछले 3 साल से कलियर में ही रह रहा था, और अभी फिलहाल पुलिस ने उस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसको हवालात में बंद दिया है।

आपको बता दें की एसओ जगमोहन रमोला के मुताबिक 3 साल से ये आरोपी हरिद्वार में ही रह रहा था और इस बात की खबर भी किसी को नहीं थी। बताया जा रहा है की शुक्रवार रात को पुलिस और खुफिया विभाग ने बांग्लादेशी को पकड़ लिया। फि रजब उससे से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद सरवर हुसैन बताया। बताया जा रहा है की बांग्लादेशी की उम्र 65 वर्ष है और वो बांग्लादेश के जिला बाघेर हॉट का रहना वाला है।

वह 3 वर्ष से कलियर में ही था। इससे पहले भी वो 12 साल कोलकाता में और 3 साल अजमेर में रहा। अजमेर से आने के बाद वो हरिद्वार आ गया और 3 साल से वह हरिद्वार में ही था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इस पहले भी हो चुका है की हरिद्वार के कलियर में बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 2018 में भी कलियर में ही पुलिस विभाग ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज भी किया था।

बताया जा रहा है की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब कलियर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चला था तो उस दौरान क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा था और पुलिस भी उसके ऊपर सारी गतिविधि पर पूरी नजर रख रहित ही, पुलिस को जान उसके गतिविधि ठीक नहीं लगीं तो फिर उसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और फिर उसे थाने ले आए। 2018 में मिले उस बांग्लादेशी नागरिक का नाम नासिर अहमद था। वह भी हरिद्वार के कलियर से पहले कोलकाता और दिल्ली के निजामुद्दीन की दरगाह पर रहता था।

जहां पर एलआईयू की टीम ने उस से पूछताछ की और पूछताछ में यह पता लगा कि वह कलियर दरगाह क्षेत्र में वह 2 महीने से रह रहा है । और अपना गुजारा भीख मांग कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here