हरिद्वार महाकुंभ 2021 – हरिद्वार महाकुंभ का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी से कराने की तैयारी….

0
Preparation-for-inauguration-for-haridwar -mahakumbh -by-pm -narendra-modi

इस साल हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में लगभग सभी तैयारियां हो चुकी और सारी तैयारियां जोरों – शोरों से चल रही है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है की इस बार महाकुंभ के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी चल रही है। आपको बता दें की जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के बाद तैयारियां तेज कर दी है।

और हम आपको बता दें की इससे पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरिद्वार आने का निमंत्रण दे चुका है। और साथ ही परिषद का कहना है कि प्रधानमंत्री के महाकुंभ हरिद्वार आने पर अखिल भारतीय परिषद उनका भव्य स्वागत करेगी।

आपको बता दें की 12 से 15 अप्रैल और या फिर 21 से 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कुंभ के आ सकते हैं।सके साथ ही अभी से नीलधारा गंगा के किनारे मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई कार्यक्रम का आयोजन करना पड़ा तो कोई व्यवहारिक दिक्कत न आए इसलिए पहले ही ये सब तैयार किया जा रहा है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि उनका परिषद पहले से ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री को कुंभ में आने का निमंत्रण दे चुकी है।

दीपक रावत कुंभ मेलाधिकारी ने बताया की उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ के दौरान हरिद्वार आने के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है और शासन की तरफ से भी अगर कोई पहल हो रही हो तो इसकी भी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में देखना होगा की क्या महाकुंभ के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते है। साथ ही हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के लिए दिशा निर्देश दे दिए गए हैं तो आप सभी भी दो गज की दूरी बना कर रखे और मास्क को जरूर पहने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here