दिल्ली – आपको बता दें की अब 1 मार्च से तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो रही है और इसी 1 मार्च के तीसरे चरण को लेके केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देशभर में कोरोना टीकाकरण में निजी अस्पतालों में भी टीका लगाने के रेट तय कर दिए हैं। आपको बता दें की अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कोरोना वैक्सीन ढाई सौ रुपए में लगेगी जिसमें अस्पताल का सर्विस चार्ज भी शामिल होगा। और इसके साथ ही सरकारी केंद्रों में यह टीकाकरण बिल्कुल निशुल्क रहेगा।
और इसके साथ ही केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी यही नहीं इसके साथ ही 20 बीमारियों की सूची भी जारी कर दी है। और बताया गया है की 45 से 59 वर्ष के उम्र के लोगों को भी टीकाकरण लगाया जाएगा। तो अब आप भी निशुल्क सरकारी केंद्रों में जा कर कोरोना का टीका लगा सकते हैं।