यहां हेड कॉन्स्टेबल ने भतीजे की बाइक रोकी तो, महिला विधायक ने मारा थप्पड़, केश दर्ज..

0
rajasthan mla slaps head constable in rajasthan

आपको बता दें की राजस्थान की एक महिला विधायक पर हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि, कॉन्स्टेबल ने विधायक के भतीजे की बाइक रोककर उसका चालान काट दिया था, जिसके बाद विधायक को गुस्सा आ गया तो उसने कॉन्स्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने महिला विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।

मामला बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ का है। यहां एक महिला विधायक रमिला खरिया को भतीजे की गाड़ी रोक चालान काटने पर बहुत गुस्सा आ गया जिसके बाद उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। बता दें की, हेड कॉन्स्टेबल का नाम महेंद्र नाथ सिंह है और उन्होंने महिला विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बता दें की हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र नाथ ने बताया कि, बाइक पर सवार सुनील बारिया को नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने रोका था। जिसके बाद हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है. ALSO READ THIS:22 साल बाद बेटे ने पूरा किया मां का सपना, बर्थडे से एक दिन पहले बने लेफ्टिनेंट, आप भी बधाई दें….

वहीं बाइक रोकते ही सुनील आग बबूला हो गया और उसके बाद कॉलर पकड़कर नौकरी से निकलवाने की धमकी देने लगा, जिस पर हेड कॉन्स्टेबल ने उसका चालान बना दिया। जिसके बाद सुनील ने इसकी शिकायत विधायक रमिला खारिया से कर दी, और फिर महिला विधायक ने हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ लगा दिया।इस मामले पर जब महेंद्र नाथ ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही तो थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने उसे विधायक से माफी मांगने के लिए कहा।

और इस पर महेंद्र ने मना कर दिया। बाद में बाकी पुलिसवालों ने महेंद्र के समर्थन में मैस में हड़ताल कर दी और खाना खाने से मना कर दिया। और आखिर में पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया इसके साथ साथ ही महेंद्र नाथ के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है, क्योंकि विधायक के खिलाफ केस की जांच सीबीसीआईडी करती है, इसलिए मामले को सीबीसीआईडी को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ALSO READ THIS:अपने ही पति को महिला ने उतारा मौत के घात, कुल्हाड़ी से किया गर्दन पर जोरदार वार, पढ़िए पूरी खबर….

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here